LIVE: अजित पवार के साथ जाकर क्या की गलती? फडणवीस बोले- जब...
महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत हो रही है. जो ठाकरे परिवार अभी तक पर्दे के पीछे से सत्ता चलाता था, अब वह फ्रंटफुट पर आ गया है. एक महीने से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के खत्म होने पर उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. गुरुवार देर शाम उद्धव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया
Highlights
- महाराष्ट्र में अब ठाकरे सरकार
- उद्धव ठाकरे होंगे नए मुख्यमंत्री
- आज विधानसभा का विशेष सत्र
- नए विधायकों ने ली शपथ
Hindi News/ लाइव ब्लॉग
LIVE: अजित पवार के साथ जाकर क्या की गलती? फडणवीस बोले- जब...
साहिल जोशी || मुंबई || 27 नवंबर 2019, अपडेटेड 11:56 IST
महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत हो रही है. जो ठाकरे परिवार अभी तक पर्दे के पीछे से सत्ता चलाता था, अब वह फ्रंटफुट पर आ गया है. एक महीने से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के खत्म होने पर उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. गुरुवार देर शाम उद्धव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
LIVE: अजित के साथ जाना था गलती? फडणवीस बोले- जब...
Maharashtra government updates
Highlights
महाराष्ट्र में अब ठाकरे सरकार
उद्धव ठाकरे होंगे नए मुख्यमंत्री
आज विधानसभा का विशेष सत्र
नए विधायकों ने ली शपथ
11:56:00 AM IST Posted By Mohit Grover आज दोपहर फिर होगी पवार-ठाकरे की बैठक... शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ 6 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इससे पहले आज दोपहर उद्धव ठाकरे, शरद पवार की बैठक होनी है. इसमें मंत्रालय और मंत्री पद पर चर्चा हो सकती है.
11:45:34 AM IST Posted By Mohit Grover सही समय पर जवाब देंगे फडणवीस... अजित पवार के साथ सरकार बनाना क्या एक गलती था? इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जब सही समय आएगा, तब वह इसपर जवाब देंगे. इससे पहले मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने ये ही बयान दिया था.
Devendra Fadnavis on if it was a mistake to ally with Ajit Pawar: I will say the right thing at the right time, don't worry. pic.twitter.com/NSpq0tU2iO
— ANI (@ANI) November 27, 2019
11:15:50 AM IST Posted By Mohit Grover उद्धव के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं ये दिग्गज... उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के लिए शिवसेना ने कमर कसनी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण में राज ठाकरे को भी न्योता भेजा जा रहा है. इसके अलावा ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अशोक गहलोत, अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं को भी न्योता भेजा जाएगा. बता दें कि इससे पहले संजय राउत बयान दे चुके हैं कि उनकी ओर से पीएम मोदी, अमित शाह को भी न्योता दिया जाएगा. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के शपथ ग्रहण में जाने पर सस्पेंस बना हुआ है.
11:08:56 AM IST Posted By Mohit Grover ‘शरद पवार ने अजित पवार को कर दिया माफ’ अजित पवार की घर वापसी पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि उन्होंने अपनी गलती मान ली है. ये परिवार का मामला है, पवार साहेब ने उन्हें माफ कर दिया है. वह पार्टी में ही हैं और उनका पद नहीं बदला है.
NCP leader Nawab Malik on Ajit Pawar: In the end, he admitted his mistake. It is a family matter and Pawar Sahib has forgiven him. He is very much in the party and his position in the party has not changed. pic.twitter.com/I7TxzWzArf
— ANI (@ANI) November 27, 2019
11:04:39 AM IST Posted By Mohit Grover महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जायसवाल, चीफ सेक्रेटरी आलोक मेहता, मुंबई पुलिस के कमिश्नर संजय भारवे उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे हैं. गुरुवार को उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेंगे.
10:54:46 AM IST Posted By Mohit Grover सरकार का हिस्सा नहीं होगी CPM उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेेने से पहले महाराष्ट्र सीपीएम का बयान आया है. CPM का कहना है कि वह सरकार का हिस्सा नहीं होगी, लेकिन फ्लोर टेस्ट के दौरान शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी का विरोध भी नहीं करेगी. बता दें कि CPM का महाराष्ट्र में एक विधायक है.
10:30:26 AM IST Posted By Mohit Grover उद्धव के साथ अन्य भी लेंगे शपथ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट का कहना है कि उद्धव ठाकरे कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उनके अलावा भी कई लोग शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि ये एक बड़ा समारोह होने वाला है. जल्द ही मंत्रालयों के बंटवारे पर भी फैसला होगा.
09:25:51 AM IST Posted By Mohit Grover कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट का कहना है कि अभी उपमुख्यमंत्री पद के लिए कोई बात नहीं हुई है, ये तय नहीं हुआ है कि उपमुख्यमंत्री कौन होगा.
#Maharashtra Congress President Balasaheb Thorat in #Mumbai: No decision has been taken on who will be deputy CM. pic.twitter.com/G2BKMxKr0p
— ANI (@ANI) November 27, 2019
09:24:48 AM IST Posted By Mohit Grover
#WATCH Shiv Sena Chief & 'Maha Vikas Aghadi' (NCP-Congress-Shiv Sena alliance) CM candidate, Uddhav Thackeray and his wife Rashmi meet #Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan. #Mumbai pic.twitter.com/cubFSPPPHR
— ANI (@ANI) November 27, 2019
09:24:15 AM IST Posted By Mohit Grover राज्यपाल से मिले उद्धव ठाकरे... मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पत्नी रश्मी ठाकरे भी साथ रहीं. बता दें कि गुरुवार शाम को उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
Mumbai: Shiv Sena Chief & 'Maha Vikas Aghadi' (NCP-Congress-Shiv Sena alliance) CM candidate, Uddhav Thackeray meets #Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhawan. pic.twitter.com/rWD318QBVB
— ANI (@ANI) November 27, 2019
08:45:04 AM IST Posted By Mohit Grover एनसीपी नेता रोहित पवार ने कहा कि हमें खुशी है कि अजित पवार की वापसी हुई है, वो आज यहां पर हैं. वह एनसीपी का ही हिस्सा हैं और अब उनकी देखरेख में काम करेंगे.
08:10:48 AM IST Posted By Mohit Grover देवेंद्र फडणवीस ने ली विधायक पद की शपथ... महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक पद की शपथ ले ली है, अब सभी विधायकों के शपथ लेने का सिलसिला शुरू हो गया है. फडणवीस के बाद छगन भुजबल, अजित पवार, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट समेत अन्य विधायकों ने शपथ ली.
08:04:51 AM IST Posted By Mohit Grover पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी विधानसभा पहुंच गए हैं, जहां पर सुप्रिया सुले ने उनका स्वागत किया.
08:01:42 AM IST Posted By Mohit Grover सुप्रिया ने गले लगकर किया अजित पवार का स्वागत... नेताओं का विधानसभा पहुंचना शुरू हो गया है. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले विधानसभा में सभी का स्वागत कर रही हैं. उन्होंने आदित्य ठाकरे का गले लगकर स्वागत किया और बधाई दी. इसी दौरान चौंकाने वाली तस्वीर भी आई जब अजित पवार विधानसभा पहुंचे. सुप्रिया सुले ने अजित पवार का भी गले लगकर स्वागत किया था.
07:35:48 AM IST Posted By Mohit Grover उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. बता दें कि उद्धव ठाकरे को 3 दिसंबर तक विधानसभा में अपनी सरकार का बहुमत साबित करना होगा. यानी उद्धव को बहुमत साबित करने के लिए सात दिन का समय मिला है.
07:28:50 AM IST Posted By Mohit Grover राज्यपाल से मिलेंगे उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने से पहले उद्धव ठाकरे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे. बता दें कि मंगलवार रात को ही राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया था. शिवसेना के सभी विधायक होटल से विधानसभा के लिए रवाना हो गए हैं.
07:25:17 AM IST Posted By Mohit Grover आज विधानसभा का सत्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सुबह 8 बजे विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया है. इस सत्र मंत्री वह प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर को शपथ दिलाएंगे, जिसके बाद विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बुधवार शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने की बात कही थी, वहीं उससे पहले सभी विधायकों को शपथ दिलवाने को कहा था.
07:25:05 AM IST Posted By Mohit Grover अबकी बार उद्धव सरकार
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. फडणवीस ने बहुमत ना होने की बात कही और पद छोड़ दिया. इसके बाद कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार बनना तय हो गया. देर शाम तीनों पार्टियों की बैठक हुई और उद्धव ठाकरे को नेता चुन लिया गया. उद्धव ठाकरे 28 नवंबर, शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
07:24:57 AM IST Posted By Mohit Grover महाराष्ट्र राजनीति का नया युग... महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत हो रही है. जो ठाकरे परिवार अभी तक पर्दे के पीछे से सत्ता चलाता था, अब वह फ्रंटफुट पर आ गया है. एक महीने से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के खत्म होने पर उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. गुरुवार देर शाम उद्धव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
Facebook twitter
Home Live TV
GO to TOP
Copyright© 2019 T.V. Today Network Limited.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for watching my news